नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे गांव में एक बार फिर आदमखोर तेंदुए का कहर देखने को मिला। जरधोबा गांव में एक भूखे तेंदुए ने 10 साल के आदिवासी बालक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना इतनी वीभत्स थी कि तेंदुआ बच्चे के शव को घसीटते हुए पेड़ पर ले गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बालक देव आदिवासी के माता-पिता खेत पर रखवाली कर रहे थे और पास के खेत में दादा जी की झोपड़ी थी। मासूम माता-पिता के कहने पर अपने दादा को खाना देने के लिए निकला था, तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने रास्ते में ही बालक को अपना शिकार बना लिया। जब काफी देर तक बच्चा नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान जो मंजर दिखा, उसने सबकी रूह कंपा दी। तेंदुए ने बच्चे को मारकर उसे पेड़ के ऊपर खींच लिया था। बाद में बच्चे का क्षत-विक्षत शव और उसका सिर पेड़ के नीचे बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम और एसपी निवेदिता नायडू खुद मौके पर पहुंची। गांव में इस घटना के बाद से मातम और दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब जंगली जानवरों ने इंसानों को निशाना बनाया हो। अब वन विभाग के गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Trending
यूसीसी संशोधन से अपर सचिव स्तर के अधिकारी बन सकेंगे रजिस्ट्रार जनरल
बलवीर सिंह नेगी के निधन पर सभी राजनीतिक दलों ने दी श्रद्धांजलि
पतंजलि योगपीठ में स्वामी रामदेव ने फहराया तिरंगा, संन्यासियों को भी भारत रत्न देने की मांग
उत्तराखंड निर्माण में भूमिका के लिए कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान
77वें गणतंत्र दिवस पर केदारनाथ में बर्फ के बीच देशभक्ति का जज्बा
गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने किया अफसरों और पुलिस कर्मियों को सम्मानित, सूचना विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान
बीकेटीसी बोर्ड बैठक में मंदिर प्रवेश नियमों पर लग सकती है मुहर
मौसम बिगड़ने से बागवानी और कृषि किसानों को सतर्क रहने की सलाह